बदायूं। कड़ाके की सर्दी एवं शीतलहर के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं इसका प्रभाव परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है। कड़ाके की सर्दी में यात्री कम संख्या में निकल रहे हैं। जिसकी वजह से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित है। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से रोडवेज बसें रूट पर जाने से रोकनी पड़ रही हैं।
बदायूं डिपो के पास निगम की 106 बसें हैं, इनमें सामान्य दिनों में 80 से 90 बसें ऑन रूट रहती थी, लेकिन जब से कड़ाके की सर्दी एवं शीतलहर का सितम शुरू हुआ है तब से बामुश्किल 50 बसें ऑनरूट रह पा रही हैं। 30-40 बसों के लिए रोजाना यात्री न होने की वजह से रोकना पड़ रहा है। रोडवेज के लिए बसों का संचालन प्रभावित होने की वजह से प्रतिदिन पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हो रहा है। इस माह में अब तक बदायूं डिपो के लिए सर्दी के चलते करीब 75 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। वहीं ऐसी सर्दी में जो बसें रूट पर जाती हैं वह भी लोड फैक्टर कम लेकर आ रही हैं। कंडक्टरों का कहना है कि ऐसी कड़ाके की सर्दी में यात्री कम संख्या में मिल रहे हैं। जिसका असर लोड फैक्टर पर पड़ रहा है। एआरएम डीके चौबे ने बताया कि सर्दी के चलते यात्री कम संख्या में निकल रहे हैं। ऐसे में रोडवेज को नुकसान है। कंडक्टरों को लोड फैक्टर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।