चेयरमैन की मनमानी और तानाशाही रवैये से सभासद और आम जनता परेशान
- नगर पंचायत के वार्डों में पिछले 09 महीनों से सभी विकास कार्य ठप्प
- सभासद बोले नगर पंचायत के वार्डों के प्रमुख चौराहों पर नहीं जल रहे अलाव,लोग चल रही बर्फीली हवाओं से बेहाल
निष्पक्ष प्रतिदिन/लखनऊ
नगर पंचायत इटौंजा के चेयरमैन कमल अवस्थी के खिलाफ उनके ही पार्षदों ने मोर्चा खोलने का मन बना लिया है। पार्षदों का आरोप है कि नगर पंचायत चेयरमैन की मनमानी और तानाशाही रवैये के चलते इटौंजा नगर पंचायत की जनता विकास कार्यों से महरूम हो रही है। नगर पंचायत में चेयरमैन पर वार्ड नंबर सात के सभासद सत्यम पाण्डेय एडवोकेट सहित अन्य वार्डों के सभासदों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली के कारण नगर पंचायत इटौंजा का विकास रुक गया है। ऐसे में 5 और पार्षदों ने अमित कुमार कश्यप सभासद वार्ड नंबर 10,जितेंद्र राव सभासद वार्ड नंबर 01,मोहम्मद रियाज सभासद वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 4 अमित कुमार व वार्ड नो 09 की सभासद काजल त्रिपाठी ने बताया कि नगर पंचायत के चुनाव संपन्न हुए लगभग 09 महीने बीत चुके हैं।लेकिन अभी तक नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। इन सभासदों का यह भी कहना है कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री,मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर नगर पंचायत चेयरमैन को पद से हटाने की मांग करेंगे।
नगर पंचायत इटौंजा के वार्ड नंबर सात के पार्षद सत्यम पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि इटौंजा के नगर पंचायत पार्षद और स्थानीय जनता चेयरमैन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है। उनका व्यवहार अन्य पार्षदों के साथ भी ठीक नहीं हैं। वह विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रहे है। इस कारण से स्थानीय लोगों की परेशानी 09 महीनों से बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में नगर पंचायत में विकास कार्यों में पूर्णतया ठप पड़ चुके है। इसलिए वर्तमान चेयरमैन के खिलाफ ज्यादातर पार्षद मुख्यमंत्री,मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अविश्वास प्रस्ताव की अर्जी देने का मन बना रहें हैं।सभासद सत्यम पाण्डेय एडवोकेट यह भी बतातें हैं कि मौजूदा समय में इस कड़ाके की ठंड में ईओ और नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाने के लिए लकड़ी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि वार्ड के चौराहों पर जब अलाव जलवाने के लिए कई बार ईओ शरद कुमार जैन और नगर पंचायत चेयरमैन कमल अवस्थी से कहा गया तो उन्होंने कहा कि हम वार्डों के चौराहों पर अलाव नहीं जलवा पाएंगे।अलाव जलवाने के लिए नगर पंचायत के पास बजट नहीं है।
सभासद सत्यम पाण्डेय एडवोकेट यह भी बतातें है कि नगर पालिका एक्ट में प्रावधान है कि नगर पंचायत कार्यालय में हर महीने बोर्ड की बैठक होना चाहिए।लेकिन नगर पंचायत चेयरमैन कमल अवस्थी की मनमानी और तानाशाही रवैये के चलते हर महीने बोर्ड की बैठक नहीं हो रही है, और न ही वार्डों में विकास कार्य करवाने की कोई कार्ययोजना ही बन रही है।वहीं नगर पंचायत इटौंजा के निवासी व समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे बृजकिशोर मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत चेयरमैन पद पर तो जनता ने कमल अवस्थी को चुना है।लेकिन वह कभी कभार नगर पंचायत कार्यालय में ईद के चांद की तरह दिख जाते हैं।बाकी के दिनों नगर पंचायत का सारा कार्य कमल अवस्थी के स्थान पर उनके ही भतीजे अरुण कुमार अवस्थी ही कर रहे हैं।जिससे नगर पंचायत इटौंजा की जनता कमल अवस्थी की कार्यशैली से नाराज है।क्योंकि कमल अवस्थी के बजाय चेयरमैनी उनके भतीजे अरुण कुमार अवस्थी चला रहे हैं जो पूर्णतया नगर पालिका एक्ट के प्रावधानों के एकदम विपरीत है। नगर पालिका के एक्ट में स्पष्ट किया गया है कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि ही पद पर कार्य करेंगे बल्कि अन्य दूसरा कोई व्यक्ति उस पद पर कार्य नहीं कर सकता है।