- यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए
निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी, लखनऊ
विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है. सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यात्रा ने अपने 61 दिन पूरे किए हैं। इतने कम समय में इस यात्रा से 11 करोड़ लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है। विकसित भारत संकल्प यात्रा पर फोकस करते हुए कहा कि यह एक सरकारी पहल है, जो आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, पीएम स्वनिधि आदि जैसी प्रमुख केंद्रीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यान्वयन पर नजर रखने के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है।
उक्त बातें मंगलवार को महोना नगर पंचायत के महोना कस्बे में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए नगर पंचायत इटौंजा के चेयरमैन कमल अवस्थी ने कहीं, उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये भारत की सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों को कवर किया जाना है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के चार उद्देश्य हैं। पहला- उन वंचित लोगों तक पहुंचना जो विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हैं लेकिन अभी तक लाभ नहीं उठाया है। दूसरा- योजनाओं के बारे में जानकारी का प्रसार और जागरूकता पैदा करना। तीसरा- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ उनकी व्यक्तिगत कहानियों और अनुभव साझा करने के माध्यम से बातचीत और चौथा- यात्रा के दौरान पता लगाए गए विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन करना है।
श्री अवस्थी ने कहा, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है, उसे अपनी योजनाओं से जोड़ रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी देश की एक बहुत बड़ी आबादी को रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए होने वाले संघर्षों से बाहर निकालना चाहते हैं. इसलिए वे गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रहे हैं। रामलाल वर्मा जिला महामंत्री,जियाउर्रहमान चेयरमैन, कमलेश अवस्थी जिला मंत्री, मंडल अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, राजू कश्यप, राधेश्याम गुप्ता, सभासद सुनील, मनोज रावत, राज लोधी, अधिशासी अधिकारी शरद कुमार जैन व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।