रामकोट-सीतापुर । श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन कस्बा स्थित श्री नागेश्वर मंदिर परिसर रामकोट में मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। क्षेत्रवासियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। मंगलवार को दोपहर में नागेश्वर मंदिर परिसर से प्रारंभ शोभा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली गई। इसके साथ ही किया जा रहा 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाला श्री रुद्र महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन का शुभारम्भ भी हो गया। श्री भागवत कथा प्रसिद्ध कथावाचक मुख्य कथा व्यास- पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी नैमिषारण्य-सीतापुर के श्रीमुख से होगी। शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं। गाजे बाजे झांकियां से सुसज्जित शोभा यात्रा में कलश धारी महिलाओं के अलावा भारी संख्या में भक्त भी सम्मिलित हुए।
शोभा यात्रा श्री नागेश्वर मंदिर से शुरू हुई। पहले पूजन किया। इसके बाद महिलाएं कलश लेकर मंदिर परिसर से चली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गंगासागर तीर्थ परिसर से कस्बा होते हुए मुख्य चौराहे से अर्थाना मार्ग होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। जहां पांडाल में समस्त कलश की स्थापना की गई। मुख्य कथा व्यास- पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी ने यह क्रिया संपन्न कराई। मुख्य कथा व्यास- पंडित सुरेश चंद्र अवस्थी ने भागवत कथा की महत्व ज्ञान, भक्ति, वैराग्य की चर्चा एवं नारद को भागवत कथा का श्रवण कराना बताया। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पाप नाश होते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। कहा कि इस कलियुग के समय में सभी भक्तजन श्रीमद् भागवत कथा सुन अपना कल्याण करें। इस मौके पर आयोजक व जजमान ज्ञानेंद्र अवस्थी, सोनी अवस्थी, भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भंवर सिंह, धर्म भिक्षुक अवस्थी, अंकुल तिवारी, अंबिका अवस्थी, सतनु अवस्थी, सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।