ऐलिया ब्लाक की ग्राम पंचायत पसनैका में कोटा चयन हेतु बुलाई थी खुली बैठक
प्रधान के न पहुंचने पर ग्रामीणों में दिखा भारी आक्रोश
इमलिया सुल्तानपुर-सीतापुर।
मंगलवार को ऐलिया ब्लाक ग्राम पंचायत पसनैका में उचितदर विक्रेता /कोटा चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक का एजेन्डा ग्राम प्रधान व सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी हुआ था। उत्साहित ग्रामीण भारी संख्या में निर्धारित स्थान पंचायत पर उपस्थित हुये। उमड़ती भारी देख मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस भी बुला ली। निर्धारित समय 12 बजे करीब 6 सैकड़ा महिला पुरूष मतदाता एकत्र हो गये थे। समय से पर्वेक्षणीय अधिकारी व सचिव जब नहीं पहुंचे। तो जनता मायूस व आक्रोशित दिखने लगी। करीब पौन घंटा देरी से सचिव सर्वेश कुमार, पर्वेक्षणीय अधिकारी/एडीओ पंचायत रमेश चन्द्र मिश्रा, सहायक पर्वेक्षणीय अधिकारी एडीओ आईएसबी मनोज कुमार बाजपेई, ब्लाक कम्पयूटर आपरेटर सुखेन्द्र सिंह, पंचायत सहायक रंजीत कुमार आदि पहुंचे। जिन्होने ग्राम प्रधान विमल कुमार की अनुपस्थिति देखी। सचिव से प्रधान को बुलाने की बात कही। प्रधान ने अपना मोबाइल बन्द कर रखा था।
प्रधान की अनुपस्थिति में बैठक की रस्म अदायगी शुरू की। सचिव ने कार्यवाही रजिस्टर पंचायत सहायक को उपलब्ध कराते हुये उपस्थित जन समूह के हस्ताक्षर कराने को कहा। करीब दो सौ से ज्यादा हस्ताक्षर आम ग्रामीणों के कराये गये। वहीं सात पंचायत सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर किये। इस बीच बैठक का समय पूरा होने का हवाला देकर आम ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराना रोंक दिया। पर्वेक्षणीय अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं का हूजूम ज्यादा है। हस्ताक्षर करने में शाम हो जायेगी। चूंकि सभा का अध्यक्ष/ग्राम प्रधान उपस्थित नहीं है। ऐसे में बैठक स्थगित की जाती है। अन्त में बैठक स्थगित करने की घोंषड़ा सचिव ने कर दी। जिस पर कुछ देर ग्रामीण अपना आक्रोश जताते रहे। पंचायत
प्रक्रिया के जानकार कुछ बुद्धि जीवी ग्रामीणों ने उपस्थित जन समूह को शांत कराया। ग्रामीणों में आक्रोश इस कदर दिखा कि वह जिलाधिकारी कार्यालय घेराव करने तक तैयार हो गये। शांति व्यवस्था हेतु स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक भगवान यादव , आरक्षी राशिद मलिक, सुनील कुमार, सोम प्रकाश, महिला आरक्षी संगीता आदि उपस्थित थे।