नई दिल्ली। घना कोहरा और खराब मौसम की वजह से पिछले कुछ दिनों में कई विमानों की संचालन मे दिक्कतें आई है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, सोमवार को इंडिगो विमान (एयरबस ए20एन) के जरिए दिल्ली से गोवा जा रहे साहिल कटारिया में विमान के संचालन में देरी की वजह से गुस्से में आकर को-पायलट को मुक्का मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दिल्ली में खिलौने की दुकान चलाते हैं साहिल
आरोपी साहिल को लेकर एक जानकारी सामने आई है। दरअसल, साहिल अपनी पत्नी के साथ विमान में बैठ कर हनीमून मनाने गोवा जा रहा था। हालांकि, पुलिस ने साहिल कटारिया के दावे को झूठा करार दिया है। पुलिस ने कहा कि साहिल की शादी के पांच महीने पूरे हो चुके हैं। 28 वर्षीय साहिल दिल्ली में खिलौना की दुकान चलाते हैं।
‘चलना है तो चला…नहीं तो खोल गेट’
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साहिल को-पायलट को धमकाते हुए यह कह रहा है कि “चलाना है चला, नहीं चलना मत चला, गेट खोलो।
हिरासत में लिए गए साहिल, फिर हुए बरी
साहिल के इस हरकत पर एयरोपोर्ट प्रशासन ने कार्रवाई भी की। साहिल कटारिया को अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसमें ‘स्वेच्छा से चोट पहुंचाना’ और आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41 शामिल है, जो पुलिस को बिना वारंट के गिरफ्तारी करने की अनुमति देती है। हालांकि, सोमवार देर रात पुलिस ने आरोपी को बरी कर दिया।