बाराबंकी। सोमवार को यात्रीमालकर अधिकारी उमाशंकर मिश्रा व यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोड पर निकलने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर के ट्रैफिक नियम के बारे में बताया तथा जो व्यक्ति सर पर हेलमेट और कर में सीट बेल्ट लगाकर वाहन को चला रहे थे उनको धन्यवाद भी दिया।
पीटीओ उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 14. फरवरी.2024 तक चलेगा l सोमवार को शहर के बीचो-बीच स्थित पटेल तिराहा पर यातायात प्रभारी रामयतन यादव के साथ सयुंक्त रूप से दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को जो हेलमेट और सीटबेल्ट लगाए थे उन्हें गुलाब का फूल और जो हेलमेट सीटबेल्ट नहीं लगाए थे उन्हें पम्पलेट देकर जागरूक किया गया l