बसपा के समर्थकों ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन
बाराबंकी। देश में आर्थिक मुक्ति आंदोलन एवं सामाजिक परिवर्तन की महानायिका बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी का 68वां जन्मदिन बड़े ही हर्षाेल्लास पूर्वक धूमधाम अंबेडकर पार्क बड़ेल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विजय गौतम संचालन जिला अध्यक्ष विक्रम गौतम ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल बसपा के जोन इंचार्ज दिलीप कुमार विमल ने कहा कि देश में सामाजिक न्याय एवं सत्ता परिवर्तन की लड़ाई बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती जी लड़ रही है अन्य विपक्षी दल जाति धर्म, मजहब के नाम पर समाज को बांट कर भोले-भाले समाज को गुमराह करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं, भाजपा इस देश के दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की दुश्मन है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों को खत्म करके भाजपा पूजीपतियों उद्योगपतियों का साम्राज्य स्थापित करना चाहती है।
भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए बसपा गांव चलो अभियान चलाने जा रही हैं जिसमें भाजपा सरकार की नाकामियों व बसपा सरकार मे किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को जन जन तक पहुंचा कर 2024 में बसपा की केंद्र मे सरकार बनाना है। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की बदौलत देश में मंडल कमीशन लागू होने से पिछड़ों को शिक्षा नौकरी आदि मे आरक्षण मिलना शुरू हुआ था लेकिन पूर्व में मंडल कमीशन की दुश्मन रही भाजपा ने वर्तमान मे पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करके और गैर संवैधानिक व्यवस्था लागू करना चाहती है जिसे बसपा बर्दाश्त नहीं करेगी। अजय गौतम कहा कि बहुजन समाज पार्टी को जनपद में हर बूथ हर घर तक पहुंचाकर मजबूत करने का काम करेंगे और भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेंगे।
इस मौके पर प्रमुख रूप अजय गौतम, विजय कुमार, डॉ माधव सिंह पटेल, के.के रावत, बराती लाल, जिला उपाध्यक्ष राम प्रताप मिश्रा, महासचिव अरविंद यादव, आसिफ खान, अनिल गौतम, प्रमोद गौतम दिग्विजय गौतम, आर.पी गौतम, नौमी लाल फौजी, उमेश सिंह, देवी शरण यादव, राधेश्याम रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गौतम, मोहम्मद मुबाशिर, तुलसी प्रसाद गौतम, रमेश रावत, सूरज रावत, मुकेश कनौजिया, साहब शरण पटेल, रामू गौतम, राजेंद्र गौतम, पूर्व प्रमुख जैसीराम वर्मा डीडीसी, चंद्रा रावत, राजेश गौतम डीडीसी, इरफान, मोहित, राजदान, पी.पी गौतम, अनूप वर्मा, सरोज गौतम, मंगल गौतम, राजकुमार वर्मा, राजेंद्र गौतम, रमेश भारती, संतराम गौतम, राजीव कुमार, दिनेश गौतम, संगीता चौधरी, पूनम प्रधान, रेखा सिह, सोना गौतम, बाबादीन धीमान, शाहिद अली मंसूरी, सगीर सलमानी, प्रेम प्रकाश, धीरज कश्यप, सत्यदेव रावत, आशीष साहू, मोबीन अहमद, कमलेश वर्मा, अवधेश रावत, रामफेर पाल, प्रदीप गौतम, इंजीनियर संतलाल, भोलानाथ निषाद, दिलीप गौतम आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।