भोज मे आये भाजपा जिलाध्यक्ष खायी खिचड़ी
बाराबंकी। मकर संक्रान्ति के अवसर पर देवा रोड स्थित गांधी भवन सभागार मे समरसता भोज के माध्यम से रिटायर्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील रावत ने भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू की। लोकसभा चुनाव मे टिकट के दावेदार के रूप मे जनता के सामने आये डॉ. सुनील रावत के समरसता भोज मे भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मे जिले का पूरा स्वास्थ्य महकमा भी मौजूद रहा। जानकारी के अनुसार जनपद निवासी डॉ. सुनील कुमार रावत ने मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर जनपद सीतापुर बहराईच मे ईमानदारी से काम करके अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने भाजपा से जुड़ाव होने के कारण आगामी लोकसभा चुनाव मे बाराबंकी सीट से टिकट दावा प्रस्तुत कर दिया। उन्होंने पिछले माह ही बैनर पोस्टरो के माध्यम से अपनी आमद जनपद वासियों के सामने प्रस्तुत की, साथ ही मे उन्होंने समाजसेवा के रूप मे कई सराहनीय कार्य भी किये। आमजनमानस मे अपनी पहचान बनाने की खातिर सोमवार को देवा रोड स्थित गांधी भवन के सभागार मे डॉ. सुनील रावत ने मकर संक्रान्ति के अवसर पर समरसता भोज का आयोजन किया था।
कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शुरू हो गया था। जो देर शाम तक निरन्तर चलता रहा। समरसता भोज मे जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव के साथ मे जिला और महिला अस्पताल के सीएमएस ने भी समरसता भोज मे आकर डॉ. सुनील रावत को बधाई दी। इसके अलावा जिला अस्पताल मे कार्यरत कई चिकित्सकों ने भी समरसता भोज मे अपनी आमद दर्ज कराई। इसके अलावा इस कार्यक्रम मे भाजपा के जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या के अलावा संगठन के कई पदाधिकारियों ने भी शामिल होकर डॉ. सुनील रावत का हौंसला बढ़ाया। डॉ. सुनील रावत ने समरसता भोज मे आये समाजवादी चिंतक राजनाथ शर्मा, गुड्डू सिंह सहित कई पत्रकारों को सम्मान किया और उनको अंगवस्त्र के साथ मे रामचरित मानस भी भेंट की।
डॉ. सुनील रावत का कहना है कि मैने अपने नौकरी के कार्यकाल मे कभी कोई दाग लगने नही दिया पूरी ईमानदारी से मैने मरीजों की सेवा की जो भी गरीब मरीज मेरे पास इलाज के लिए आया मैने उसका पूरी ईमानदारी से इलाज किया। श्री रावत का आगे कहना था कि अब मै समाजसेवा मे उतर आया हूॅ जनपदवासियों की सेवा के वास्ते मैने भाजपा ज्वाइन की है और आगामी लोकसभा चुनाव मे टिकट के लिए मैने अपना कदम बढ़ाया है। अगर पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया तो मै पूरी ईमानदारी से चुनाव लड़ने के साथ शानदार जीत भी हांसिल करूंगा। वैसे तो मैने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानकर जनता के बीच जा करके पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहा हॅू कुल मिलाकर लोकसभा चुनाव मे भाजपा किसकों अपना प्रत्याशी बाराबंकी लोकसभा सीट पर बनाती है यह तो आने वाला समय बतायेगा। लेकिन डॉ. सुनील रावत की सादगी धीरे धीरे कार्यकर्ताओं के साथ साथ जनपद वासियों को भी पसंद आ रही है।