रामसनेहीघाट-बाराबंकी। बनी कोडर विकास खंड में रविवार को जल जीवन मिशन के प्रचार व जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जोकि विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगा। जानकारी के मुताबिक इन्फोटेक सॉल्यूशन की तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर व राजस्व ग्राम स्तर पर होर्डिंग बैनर, डिजिटल ग्राफिटी सहित एल0ई0डी0 वैन की टीम को खंड विकास अधिकारी डॉ विनय कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके संबंध में बीडीओ ने बताया कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसमें सभी ग्राम पंचायत के हर घर के लोगो को नल कनेक्शन के लिए जागरूक किया जाएगा व जल की महत्ता के विषय में लोगों को बताया जाएगा।