सूरतगंज बाराबंकी। जय गुरुदेव संगत बाराबंकी के तत्त्वाधान में रविवार सुबह कस्बा त्रिलोकपुर श्रीराम चबूतरे से अच्छे समाज के निर्माण के लिए शाकाहार के प्रचार हेतु भव्य सोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा त्रिलोकपुर से चलकर कस्बा सुंधियामऊ,कस्बा सूरतगंज,मोहम्मदपुर खाला,ग्राम पंचायत दौलतपुर,लालपुर करौता बाजार,भैरमपुर,कड़ाकापुर, लोधेश्वर महादेवा, गणेशपुर होते हुए रामनगर पहुंची जहां बाबा जय गुरुदेव के अच्छे समाज की स्थापना के प्रति सोच और लाखों लोगों को शाकाहार से जोड़ने पर प्रकाश डाला गया। सभा में बोलते हुए बाबा जय गुरुदेव के अनन्य भक्त रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि लाखों लोगों ने नशा और मांसाहार छोड़कर बाबा की शरण ली और वही लोग आज इस यात्रा में शामिल हैं बाबा जयगुरुदेव के उत्तराधिकारी श्री पंकज जी महाराज के निर्देशन में आज बाबा जय गुरुदेव की संगत कार्य कर रही है। इस शोभा यात्रा का मकसद अच्छे समाज की स्थापना है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि जैसा अन्न वैसा मन जिस प्रकार का भेजने हम करेंगे ठीक उसी प्रकार से हमारे बुद्धि और विवेक का विकास होगा। उसी अच्छे और बुरे समाज स्थापना होगी।इसलिए हमे शाकाहारी रहने की नितान्त आवश्यकता है। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। ठंड के बाद भी बाबा जय गुरुदेव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनके अनुयाई कड़ाके की ठंड को दरकिनार करते हुए इस यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में जय गुरुदेव संगत जिला कोषाध्यक्ष उमाशंकर त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष अवध नरेश सिंह, तहसील अध्यक्ष रामनगर विनोद कुमार शुक्ला ,तहसील अध्यक्ष फतेहपुर अशोक कुमार वर्मा,तहसील उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वर्मा,श्रीदेवी,सुनीता,तेजबहादुर,अनिल कुमार,रमेश कुमार,बसंता,शिवदेवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।