सुयश एजुकेशनल सोसाइटी ने जरूरतमंदों तक पहुंचाए गर्म कम्बल
बाराबंकी। कुछ ऐसी शख्सियत जिनके दिल खुबसूरत होते हैं, जिनमें समाजी समझ और उसकी फ़िक्र होती है। उनमें एक नाम करूणेश द्विवेदी का है, जो ज़बरदस्त गहरी समझ और समाज को लेकर बहुत जूझने की हद तक लगने वाली शखि़्सयत है। इस शख्स को हमने नेकी की दीवार बनाते देखा है। हर साल सर्द मौसम में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच पहुंचते है। इस सर्द मौसम में उनकी सिसकियों को महसूस करते हैं, जो हर एक के सामनें हाथ ना फैला पाने की इच्छा रखती है। इस कड़कड़ाती ठंड में उनके ठिठुरते बदनों को कंबल से ढकने की वह कामयाब कोशिश करते है। जो वाकई काबिले तारीफ़ है।
बीते कई दिनों से लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में रविवार को देर रात के समय ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के बीच पहुंचे पूर्व छात्रनेता एवं समाजसेवी करूणेश द्विवेदी ‘के.डी.’ ने इमदाद के हाथ बढ़ा दिए हैं। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, पटेल तिराहे आदि नगर के विभिन्न जगहों पर पहुंचकर जरूरत मंदों और गरीबों को कंबल बांटे। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए और संस्था के लोगों का धन्यवाद किया। लोगों ने संस्था की पहल की सराहना की। इस दौरान करूणेश द्विवेदी ‘के.डी.’ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा गरीब व असहायों की मदद के लिए तत्पर रहते है। उन्हीं की प्रेरणा और सुयश एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग से हर जरूरतमंद तक पहुंचकर उनकी मदद करना हम अपना नैतिक धर्म और दायित्व समझते है। हमारा प्रयास होता है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। इसके लिए हर साल की तरह इस साल भी लोगों के बीच जाकर लगातार कंबल वितरण कर रहे है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे़ न हों, उनके लिए कम्बल वरदान के समान है। उन्होंने समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों को आगे आकर ऐसे लोगों की मदद करने को कहा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का कोई दायरा नहीं होता और आप अपने आसपास ही ऐसे लोगों को तलाश सकते हैं। ऐसा करके काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है, क्योंकि साधन संपन्न लोग अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं। लेकिन गरीब तबके को एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सुयश एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा समय-समय पर जनमानस के कल्याण के लिए कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं। ये कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचें, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। इस मौके पर अभिषेक श्रीवास्तव, शिव मोहन, दुर्गेश, जयप्रकाश एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।