लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जेल में बंद एक पुलिसकर्मी के पीटे जाने के मामले में लखनऊ पुलिस की भूमिका पर कड़ी आपत्ति प्रकट की है।उन्होंने जौनपुर में तैनात रहे दरोगा पर्व सिंह को 7 जनवरी 2024 को जेल के अंदर जेल अफसरों द्वारा निर्ममतापूर्वक पीटे जाने की शिकायत की थी।इस संबंध में इंस्पेक्टर गोसाईगंज द्वारा प्रेषित आख्या में उल्टे पर्व सिंह को ही दोषी बता दिया गया। इंस्पेक्टर ने घटनाक्रम को स्वीकार करते हुए यह निष्कर्ष निकाल लिया गया कि पर्व सिंह ने ही जेल अफसरों के साथ गाली गलौज किया था तथा उन पर हमलावर हुए थे, जिन्हें किसी प्रकार से शांत किया गया।अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह स्पष्टतया झूठी व्याख्या है क्योंकि जेल में बंद किसी भी व्यक्ति की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जेल अफसरों के साथ गाली गलौज और मारपीट करें। पुलिस ने पर्व सिंह का बयान लिए और मेडिकल कराए बिना ही मनमाने ढंग से अपना निष्कर्ष निकाल लिया जो अत्यंत आपत्तिजनक है।उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस प्रकरण में शीघ्र ही जेल के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।