हमीरपुर : खून की कमी से जूझ रहे एक युवक को बुंदेलखंड रक्तदान समिति की केंद्रीय कार्यालय प्रभारी ने रक्तदान कर उसके जिंदगी देने का काम किया।
सदर कोतवाली के गौरा देवी मोहल्ला निवासी रोहित बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को अचानक उनकी हालत काफी बिगड़ गई। जिस पर स्वजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर खून की कमी बताते हुए डाक्टरों ने तत्काल खून चढ़वाने की सलाह दी। ऐसे में कोरोना काल से जरूरतमंद लोगों की मदद करती चली आ रही बुंदेलखंड रक्तदान समिति एक बार फिर से जरूरतमंद की मसीहा बनीं और समिति की केंद्रीय कार्यालय प्रभारी नेहा सिंह ने बी पाजिटिव खून देकर युवक को नई जिंदगी देने का काम किया। इस मौके पर बुंदेलखंड रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज द्विवेदी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।