श्रीराम भक्तों ने अयोध्या से आये पूजित अछत का हर घर में किया बितरण।
हैदरगढ़ बाराबंकी। ब्लाक की ग्राम पंचायत सराय गोपी में शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत वितरण कार्यक्रम काफी धूमधाम से बैंड-बाजा के साथ ग्राम प्रधान सराय गोपी जसवंत मौर्य की देखरेख में गांव के नागरिकों द्वारा शोभा यात्रा का शुभारंभ सराय गोपी ग्राम से किया गया। यह शोभा यात्रा गजराज सिंह पुरवा होते हुए मनरेगा उधान जलालपुर में हनुमानजी के मंदिर तक पहुंची। प्रधान जसवंत मौर्य ने बताया कि हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करके श्री भगवान राम चंद्र जी के चित्र पर रथ पर सवार करके बैड बाजे के साथ नाचते गाते श्रीराम जी के भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली जिसमें क्षेत्र की तमाम महिलाओं ने कलश के साथ श्री राम का पूजन करते हुए रथ के साथ सराय गोपी और सराय माधव जलालपुर गजराज सिंह पुरवा पासिन पुरवा गांव का भ्रमण किया गया भव्य शोभायात्रा में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग लिया शोभा यात्रा जय श्री राम के नारों से सराय गोपी गांव सभा गूंजायमान हो गई जिसके ओजस्वी उद्घोषों से पूरा क्षेत्र राम मय हो गया। इस यात्रा के माध्यम द्वारा जन-जन से श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने – अपने घरों में 22 जनवरी को दीपावली मनाने व भजन कीर्तन करने का आग्रह किया गया।
जगह जगह पर महिलाएं अपने घरों के सामने दीप प्रज्वलित कर श्री राम भगवान की आरती उतारी व पुष्प वर्षा के माध्यम से शोभायात्रा का स्वागत हुआ। वही गांव सभा के महिलाओं और पुरुषों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन पासिन पुरवा गांव के बाद हनुमान मंदिर में किया गया।
इस अवसर पर माता फेर सिंह,पवन कुमार सिंह, बिनोद कुमार मौर्य, अनिल सिंह, अंबर सिंह, रमेश कुमार, दिनेश, राजेश कुमार मौर्य कोटेदार , राम चंद्र मौर्य, माता प्रसाद यादव, सुरेश सिंह, सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।