बाराबंकी। हरख ब्लाक क्षेत्र के चंदौली पंचायत में गुरुवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। प्रधान प्रतिनिधि व अधिवक्ता मोहम्मद सलमान के द्वारा सरकार की योजनाओं का बखान किया गया। तेजस्वी व ऊर्जावान बालक व बालिकाओं को चिन्हित करने का सम्मानित किया गया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं उज्जवला गैस, किसान सम्मन निधि, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं का विस्तारपूर्वक समझाया। प्रधानमंत्री आवास के पात्र लोग रजिस्ट्रेशन करवाएं। ताकि सरकार अगली सूची में उन्हें आवास का लाभ दें सके। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वह लोगों का मनमोह लिया। संकल्प यात्रा रथ में लगी एलसीडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विकास पुष्टाहार, कृषि विभाग व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगे थे। इनके द्वारा लोगों को जागरूक हुए।