अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में कृषि यंत्रों और कृषि उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों का ई-लॉटरी प्रक्रिया से चयन किया गया। चयन के लिए लॉटरी के 81 चक्र चलाए गए, 148 किसानों का चयन हुआ, 148 किसान प्रतिक्षा सूची में रखे गए हैं, 14 सदस्यीय चयन समिति में चयन समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी की निगरानी में पूरी प्रक्रिया की गई। ई-लॉटरी प्रक्रिया लगभग 11:00 बजे शुरू की गई। कार्यकारी समिति की ओर से सदस्य सचिव के रूप में उप कृषि निदेशक डॉक्टर लाल बहादुर यादव, सह सदस्य जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी रविकांत सिंह, प्रगतिशील किसान हारित सिंह, दयाराम यादव, यशकेंद्र सिंह, सुनील कुमार, विनोद कुमार शुक्ल, एस.एच.जी मेंबर निर्मला देवी, किरण तिवारी, कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से डॉक्टर आरके आनंद, नाबार्ड की ओर से गणेश शंकर यादव और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिशिर सक्सेना की मौजूदगी में विकासखंडवार किसानों को बुलाकर चयन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। ई-लॉटरी प्रक्रिया में विभागीय तैयारी एवं उचित मार्गदर्शन हेतु कृषि निदेशालय उत्तर प्रदेश से नोडल अधिकारी के रूप में नामित आरबी सिंह संयुक्त सचिव कृषि निदेशक (बाढ़ोन्मुखी योजना) उत्तर प्रदेश कृषि भवन लखनऊ भी उपस्थित रहे।