हमीरपुर : अपराधियों द्वारा लोगों को भ्रमित कर उनके बैंक खाते एवं क्रडिट कार्ड आदि से जुड़ी गोपनीय जानकारी लेकर यूपीआई व अन्य के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के मामले में साइबर सेल की टीम ने एक पीड़ित के 3.21 लाख रुपये उसके खाते में वापस कराने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर क्राइम थाना द्वारा निरंतर अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 28 दिसंबर को साइबर क्राइम थाना द्वारा पीड़ित केदारनाथ पाठक पुत्र दिनेश कुमार निवासी निवासी मराठीपुरा थाना मौदहा द्वारा प्रार्थना पत्र व संबंधित रिकार्ड प्राप्त कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसके खाते से साइबर धोखाधड़ी कर निकाले गए 3.21 लाख रुपये की संपूर्ण धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में वापस करवाई गई और इस संबंध में आवश्यक प्रपत्र भी पीड़ित को दिए गए। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, चंद्रभवन दिवाकर की टीम शामिल रही। वहीं खाते से गए रुपये पाकर पीड़ित के चेहरे में खुशी छा गई।