नई दिल्ली। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हजारों वीआईपी शिरकत करने वाले हैं। राजनीति से लेकर खेल जगत तक के दिग्गज हस्तियों को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति आमंत्रित कर रहे हैं।
इसी बीच गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
आमंत्रण मिलने पर खुशी जताते हुए मोहन भागवत ने कहा, इस भव्य प्रसंग में मुझे वहां (अयोध्या) उपस्थिति का आमंत्रित किया गया है, यह एक सौभाग्य है। इस देश की जो मर्यादा है और पवित्रता है उसकी स्थापना पक्की होने का प्रसंग है। हम स्वतंत्रता का जो स्व है वो हमारा मर्यादा है।
गांव-गांव में राम मंदिर उद्घाटन की खुशी: मोहन भागवत
जिनको निमंत्रण मिला है वो आएंगे, परंतु इस अवसर पर गांव-गांव में इस बात का उत्साह है। मैं इस 22 जनवरी को अयोध्या में मौजूद रहूंगा, यह तो ऐसा लगता है कि मैंने किसी जन्म में पुण्य किया होगा तो मुझे यह अवसर मिला है।”
बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। बता दें कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे।
सोनिया गांधी सहित कई नेताओं ने ठुकराया निमंत्रण
बात करें विपक्षी नेताओं की तो बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने इस समारोह से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। वहीं, सीपीएम, शिवसेना (यूबीट) समेत कई विपक्षी नेताओं ने इस समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है।