हमीरपुर : सदर कोतवाली के ईदगाह मोहल्ले में प्लाट में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों की तरफ से पथराव होने लगा। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है।
शहर के ईदगाह मोहल्ला में दुर्गेश प्रजापति का मकान है। इसके मकान के पीछे खाली प्लाट है, जिसकी रजिस्ट्री लक्ष्मी बाजपेयी और छोटे शुक्ला के नाम है। बुधवार को उक्त दोनों लोग इस प्लाट पर काम कराने पहुंचे थे। दुर्गेश ने अपने मकान का एक दरवाजा इन्हीं के प्लाट की ओर कर रखा है और एक पक्की सीढ़ी भी बनाई हुई है। प्लाट के अंदर कच्चा निर्माण भी कराया हुआ है। दुर्गेश का कहना है कि जमीन उसकी है, जिसका उक्त लोगों ने गलत तरीके से बैनामा कराया हुआ है। बैनामा कैंसिल कराने को लेकर एक वाद भी कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन उससे पहले ही उक्त लोगों ने आज पचास से अधिक मजदूरों को लेकर उनका निर्माण गिराकर कब्जा करने का प्रयास किया। उधर, लक्ष्मी बाजपेयी का कहना है कि दुर्गेश का जमीन से कोई वास्ता नहीं है। इसने इस मोहल्ले में कई जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। उनके पास प्लाट की रजिस्ट्री है। अब उन्हें इस प्लाट पर निर्माण कराना है, मगर उक्त व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य इसमें अड़ंगा डाल रहे हैं। आज भी वह लोग काम कराने की नीयत से यहां पहुंचे थे, जिसका दुर्गेश और उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध करते हुए पथराव किया। पुलिस दोनों पक्षों को उठाकर कोतवाली ले गई है। फिलहाल सभी तरह का काम रोक दिया गया है। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।