बलिया रसड़ा होते हुए दिल्ली तक ट्रेन चलाने की मांग
रसड़ा (बलिया)। संयुक्त व्यापार समिति रसड़ा द्वारा बुधवार को रेल समस्याओं को लेकर रेलमंत्री को संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक रसड़ा को सौंपा। समिति के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने कहा कि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल पर सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की रेलवे बोर्ड द्वारा रूट निर्धारण प्रक्रिया चल रही है। पत्रक में कहा गया है कि बलिया-गाजीपुर रूट पर दिल्ली के लिए आठ ट्रेनें संचालित हैं। जबकि बलिया- रसड़ा रूट से प्रयागराज- दिल्ली जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। सरयू यमुना एक्सप्रेस चलती थी। जिसका रूट परिवर्तित किया जा चुका है और अब यह दिल्ली नहीं जाती है। कैफियत एक्सप्रेस जो आजमगढ़ से दिल्ली जाती है। वह 8 घंटे आजमगढ़ में खड़ी रहती है उसे बलिया से दिल्ली तक किया जाय। साथ ही आनंद विहार एक्सप्रेस जो मऊ से दिल्ली जाती है वह भी मऊ में कई घंटे खड़ी रहती है। इसका विस्तार बलिया से किया जाए। इसके अलावा सियालदह एक्सप्रेस जो बलिया से कोलकत्ता जाती है यह भी ट्रेन बलिया में कई घंटे खड़ी रहती है। इसका विस्तार मऊ से किया जाए। इस मौके पर हरेंद्र वर्मा, अंजनी सिंह सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।