बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग
बलिया। ईवीएम के विरोध में भारत मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने ईवीएम मशीन से लोकसभा चुनाव न कराने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी मतदाताओं के साथ धोखा कर रही है और मतों में हेर फेर करके सरकार बना रही है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराया जाना चाहिए।
ईवीएम को हैक किया जाता है। जिससे मतदान शुचिता पर सवाल उठ रहा है। संविधान की रक्षा के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए। कहा कि ईवीएम के इस्तेमाल से लोकतंत्र की हत्या हो रही है। ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके सत्ता में काबिज दल जनता को छलने का काम कर रहे हैं। कहा कि ईवीएम से मतदाता वोट किसी और को देना चाहता हैं, लेकिन वोट किसी ओर को पड़ रहा है। कहा कि बैलेट पेपर से सही मतदान होता है और मतगणना के दौरान सही गिनती भी देखने को मिलती है। जनता और देश के हित में बैलेट पेपर से मतदान का होना बहुत जरूरी है।