निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ
निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम मशीन से मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना सुरु कर दिया गया है। मलिहाबाद तहसील से यह जागरूकता अभियान शुरू हो चुका है जो गांव-गांव चलेगा।
बुधवार को मलिहाबाद एसडीएम मीनाक्षी पांडेय ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम से मतदाता जागरूकता अभियान तहसील परिसर से शुरू कर दिया है। बुधवार को मलिहाबाद तहसील में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम के बारे में मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। तमाम लोगों को यह जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं एसडीएम मलिहाबाद मीनाक्षी पांडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा यह मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कराया गया है इस अभियान के अंतर्गत गांव-गांव ईवीएम मशीन से मतदान की जानकारी देते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि जो नए युवा मतदाता हैं जिनके मन में जिज्ञासा है उसको शांत किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम मशीन में एक और प्रत्याशी का नाम दूसरी और चिन्ह और उसके सामने बटन दिखेगा जिस प्रत्याशी को मतदाता वोट देना चाहते हैं उसके सामने वाला बटन दबाकर वोट डाल सकते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान जिंदौर सतीश गोस्वामी, लेखपाल राजेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।