बदायूं । दो दिन से सोशल मीडिया पर लगातार डिप्टी सीएमओ की सौदेबाजी को लेकर आडियो वायरल हो रही है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की फजीहत हो रही है। इस मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया और रिश्तेदार से बात करना करार दिया जा रहा है।
मामला फैजगंज बेहटा के ओरछी चौराहा अस्पताल से जुड़ा है। यहां प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों ने शिकायत की और मामला दर्ज किया गया वहीं बीते दिन हंगामा हुआ। बार-बार शिकायतें हुईं तब तो डिप्टी सीएमओ और जिला पंजीकरण सेल अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा बीते दिन अस्पताल को सील करने गये। मगर सुबह को जाते समय अस्पताल की डाक्टर से बात की जिसकी भी आडियो वायरल है और फिर इसके बाद कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर लौटे तो पीड़िता के भाई से बात की। जिसकी भी आडियो वायरल की गई है, आडियो में मामले को लेकर पूरी सेटिंग कराते हुए तमाम तथ्य सामने आ रहे हैं। बीते दिन इस मामले में कार्यवाहक सीएमओ ने उनकी आवाज को भी पहचान लिया था और जांच करने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया था। कार्यवाहक सीएमओ डा. अब्दुल सलाम कह रहे, डॉ. पंकज शर्मा ने रिश्तेदार से बात करना बताया।