बदायूं । कोहरा और सर्दी के बीच गलन भरी स्थिति बनने के लिए शीत लहर चल चुकी है। वही मौसम तो साफ हुआ और धूप खिली। जिससे लोगों को राहत मिली।
बुधवार की सुबह बिना कोहरा के साफ मौसम के बीच हुई। रात भर पाला गिरने की वजह से सुबह को अधिकतम तापमान 8 डिग्री रहा और और गलन भरी सर्दी बरकरार रही। वही 10 के बाद मौसम साफ हुआ और बार-बार आसमान में सूर्य देव ने दर्शन दिये। बीच बीच में आसमान में काले बादलों की वजह से धूप बेदम साबित हो रही है और बादलों एवं सूर्य देव के बीच लुका छुपी का खेल जारी बना हुआ है। इसलिए बार-बार धूप निकल रही है और बार-बार बदल आ रहे हैं। वही जिले में तेज रफ्तार से शीतलहर चल रही है। इसके चलते गलन भरी स्थिति बनी हुई है और सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। शीत लहर से कड़ाके की सर्दी होने के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त है।