राम मंदिर: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सोनिया गांधी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है. इसकी जानकारी अब खुद मल्लिकार्जुन खरगे ने दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि मुझे और सोनिया गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण आया है. हम लोग सही समय पर अयोध्या जाने को लेकर तय करेंगे. अगर किसी को अपनी मर्जी से जाना है, तो वह ऐसा करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है. कांग्रेस के कुछ नेताओं के अयोध्या जाने की चर्चा चल रही है.
लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने का वक्त बचा हुआ है. इंडिया गठबंधन भी अब सीट-शेयरिंग फॉर्मूला पर काम करने लगा है. हालांकि, इस दौरान गठबंधन के नेताओं के बीच तकरार देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को सलाह दी है कि उन्हें एक ही सुर में बात करना चाहिए और सभी को एक साथ रहना चाहिए. उन्होंने बताया है कि शीट शेयरिंग पर कमिटी काम कर रही है