- स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी का मामला
- अंत्योष्टि स्थल में बकरियां पालन होने की वजह से यहां के नागरिक मृतकों का दाह संस्कार अपने स्थान में करने के लिए विवश
निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ
स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरी में लगभग दो वर्ष पहले लाखों रुपये खर्च कर अंत्येष्टि स्थल बनाया गया था।लेकिन ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी के चलते इस अंत्येष्टि स्थल पर शवदाह संस्कार होने के बजाय यहां के नागरिक बने भवन में बकरियां बांधते हैं,जिससे जिससे भयंकर गंदगी का बोलबाला हो गया है।अगर यहां कोई भी नागरिक शवदाह संस्कार करने आये तो आये कैसे,जिससे यहां के अन्य नागरिकों में तीव्र असंतोष है।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधि अमीर बहादुर यादव, रामसागर, सर्वेश, रामदेव तिवारी तथा राकेश व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि अंत्योष्टि स्थल में बकरियां बांधने की वजह से यहां के नागरिक मृतकों का दाह संस्कार अपने स्थान में करने के लिए विवश है। जब इस संबंध में उप जिला अधिकारी बीकेटी से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच करके संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यहां के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि 94 ग्राम पंचायत में दबंग व प्रभावशाली नागरिक गांव के मार्गों में जानवर बांध देते हैं जिससे यहां नागरिकों व वाहनों का निकलना एक टेढ़ी खीर है।