तीन बार जेल जा चुका है शातिर शकीर
बलिया। उभांव थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मधुबन रेल ढाला के पास से मंगलवार को चोरी के सामान और अवैध तमंचा के साथ एक नाबालिग समेत चार चोरों को धर दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने एक तमंचा, एक कारतूस, चोरी के दो मोबाइल और 1340 रुपया नगद बरामद किया है।
इसका खुलासा करते हुए उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि सीयर पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति और एसआई संतोष कुमार ने मुखबिर की सूचना पर मधुबन रेल ढाला के पास घेराबंदी किया और चोरी के सामान के साथ चार चोरों को दबोच लिया। पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में अपना नाम व पता अभय कुमार उर्फ रौनक पुत्र मनोज निवासी बस स्टाप के पीछे वार्ड नं- एक कस्बा बेल्थरारोड थाना उभांव जिला बलिया, अताउल्लाह उर्फ चतुरी पुत्र मो इस्लाम निवासी उमरगंज कस्बा बेल्थरारोड थाना उभांव जिला बलिया, साकिर पुत्र मकबूल निवासी कुण्डैल थाना उभांव जिला बलिया बताया। जबकि एक आरोपी अभी नाबालिग है।
अभियुक्तों ने बताया कि बरामद दो मोबाइल, दो सिम कार्ड भी हम लोगों द्वारा चोरी किया गया है। जबकि अभियुक्त शाकिर पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है। जिसमें एक बार गोतस्करी और एक बार अवैध तमंचा के साथ ही गैंगेस्टर के अपराध में जेल जा चुका है। वहीं अभियुक्त अताउल्लाह उर्फ चतुरी एक बार थाना घोसी जनपद मऊ से अवैध तमंचा रखने में जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। बता दे कि आठ जनवरी 2024 को नसीम पुत्र रईस ग्राम कुशहाभाड़ थाना उभांव जनपद बलिया द्वारा प्रार्थना पत्र देकर चोरी के घटना के सम्बन्ध में तहरीर दिया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को उभांव थाना क्षेत्र के कुशहाभाड़ गांव निवासी नसीम और पड़ोस के बंद घर में हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश किया।