जिले में गरूण वाहिनी का होगा गठन, बदमाशों पर कसेगा नकेल
बलिया। आम जनता और व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा जताने के लिए जिले में गरुण वाहिनी का गठन किया जाएगा। तीन शिफ्ट में गरुण वाहिनी ड्यूटी करेंगे। नवागत एसपी देवरंजन वर्मा राष्ट्रीय सहारा के प्रतिनिधि से बातचीत के दौरान कुछ नया क्या करेंगे के सवाल पर बताया कि जो काम मेरे द्वारा प्रतापगढ़ में पोस्टिंग के दौरान की गई थी, वही काम अब बलिया जनपद में किया जाएगा। एसपी ने बताया कि गरूण वाहिनी का गठन कर सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब ढाई साल पहले एसपी देवरंजन वर्मा प्रतापगढ़ में गरुण वाहिनी दस्ते का गठन किया था। लेकिन अब वही प्रयोग एसपी देवरंजन वर्मा बलिया में करने जा रहे हैं। इस दस्ते में तीन बाइक पर एक दारोगा और पांच सिपाही रखे जाएंगे। जो एक साथ थोड़ी-थोड़ी दूर के अंतराल पर चलेंगे। बताया कि इस दस्ते में शामिल पुलिस कर्मी एके-47/ इंसास/ पिस्टल, टार्च से लैश रहेंगे। यह दस्ता क्षेत्र में पड़ने वाले प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, बालिकाओं के स्कूलों के पास अचानक पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी लेगा। बताया कि प्रत्येक थाने में एक-एक गरुण वाहिनी टीम गठित की जाएगी।
इनसेट….
यह रहेगा शिफ्ट
बलिया। एसपी देव रंजन वर्मा ने बताया कि गरूण वाहिनी तीन शिफ्ट में डूयटी देंगे। सुबह सात बजे से दस बजे, दोपहर दो बजे से पांच बजे, रात में आठ बजे से 11 बजे तक चेंकिग, गश्त करेगी। जबकि थानेदार, चौकी इंचार्ज, हल्के के दारोगा अपनी टीम के साथ सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक शाम को पांच से आठ बजे और रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक चेकिंग व गश्त करेंगे।
इनसेट….
अपराधियों को शरण देने वाले भी नहीं बख्शे जाएंगे
बलिया। एसपी ने कहा कि पिछले पांच साल के अपराधियों की सूची बनाई जाएगी। इन अपराधियों के खिलाफ गुंडा, गैगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को शरण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।