नई दिल्ली। आज अदाणी ग्रुप को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। अदाणी ग्रुप की सहायक कंपनी एसीसी ने एशियन कॉन्क्रीट्स एंड सीमेंट्स के साथ एक डील किया है। इस डील में एसीसी ने एशियन कॉन्क्रीट्स एंड सीमेंट्स की 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह पूरी डील 425.96 करोड़ रुपये में हुई। इस डील को एसीसी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
एसीसी बोर्ड मीटिंग
एसीसी की आज 8 जनवरी 2024 को बोर्ड मीटिंग थी। इस मीटिंग में बोर्ड ने फैसला लिया है कि वह एशियन कॉन्क्रीट्स एंड सीमेंट्स की 55 फीसदी हिस्सेदारी 425.96 करोड़ रुपये में खरीदेंगे। आपको बता दें कि एसीसीपीएल की नालागढ (हिमाचल प्रदेश) में 1.3 एमटीपीए सीमंट की कैपिसिटी है।
वहीं, इनकी सहायक कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की पंजाब ब्रांच में 1.5 एमटीपीए की सीमेंट कैपिसिटी है।
इस डील के बाद यह दोनों सब्सिडियरी कंपनी अदाणी ग्रुप में शामिल हो जाएगी। इस अधिग्रहण के साथ एसीसी की सीमेंट कैपिसिटी बढ़कर 38.55 एमटीपीए (मिलियन टन प्रति वर्ष) हो गई है और अपनी मूल कंपनी अंबुजा के साथ, अदाणी सीमेंट की क्षमता बढ़कर 76.10 एमपीटीए हो गई है।
एसीसी ने यह कदम अपनी सीमेंट कैपिसिटी को बढ़ाने और वर्ष 2028 तक अदाणी सीमेंट के बिजनेस को 140 एमटीपीए तक ले जाने के लिए किया है।
डेवल्पमेंट को लेकर टिप्पणी करते हुए, एसीसी के सीईओ अजय कपूर ने कहा
इस टेकओवर के साथ, हम अपने डेवल्पमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं, अपने पोर्टफोलियो को समृद्ध कर रहे हैं, और अपने सभी शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन की दिशा में अपनी यात्रा को तेज कर रहे हैं। यह विस्तार के हमारे दृष्टिकोण के साथ सहजता से मेल खाता है।
बाजार बंद होने से पहले एसीसी लिमिटेड के शेयर 2,350.35 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद से 1.14 प्रतिशत कम है।