श्राद्ध क्रिया में पहुंचे पूर्व सीएम ने शोकाकुल परिवार को दिया सांत्वना
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को पार्टी के दिवंगत जिलाध्यक्ष
राजमंगल यादव के बिसुकिया गांव स्थित पैतृक आवास पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ सांत्वना दिया।पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि स्वर्गीय राजमंगल यादव एक नेक दिल, विनम्र स्वभाव तथा पार्टी के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। स्व. राजमंगल यादव के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। कहा कि राजमंगल बूथ स्तर से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक का सफर तय किया। पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी।
जिसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। कुछ दिनों पूर्व पार्टी की बैठक में उन्होंने कहा था कि इस बार समाजवादी पार्टी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इसबीच उनके निधन ने मुझे अंदर से झकझोर दिया। कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी पूरी तरह से परिवार के साथ हैं परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। तत्पश्चात पार्टी के नेताओं से भी मिले। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, पूर्व विधायक सनातन पांडेय, फेफना विधानसभा के विधायक संग्राम सिंह यादव,विधायक जियाउद्दीन रिजवी, विधायक जयप्रकाश अंचल, मिठाई लाल, राजीव राय, अवलेश सिंह सहित सैकडों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रहे गड़वार क्षेत्र के बिसुकिया निवासी राजमंगल यादव व उनके सहयोगी बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के भीखपुर निवासी राजेन्द्र पांडेय की 24दिसंबर को लखनऊ में दुर्घटना में मौत हो गई थी।