संकल्प यात्रा में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां

बलिया। हनुगानगंज ब्लाक के अगरसंडा गांव में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मोदी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियां गिनाया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि मोदी सरकार देश की गरीबों को मुख्य धारा से जोड़ना चाहती हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख तक का इलाज संभव हैं। जन धन योजना के कारण केंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाता हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कामगारों को तीन लाख का लोन दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश के गरीबों को छत मुहैया कराया जाएगा। किसानों, महिला, युवा, गरीब, सभी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने योजना बनायी है। कहा कि पीएम मोदी के कारण ही अयोध्या के अंदर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जो पूरे भारतवासियों के लिए गर्व बात है। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि दिनेश सिंह के अलावे ब्लाक के सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
……………..

Related Articles

Back to top button