निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत विकास खंड मलिहाबाद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 320 बेरोजगारो ने प्रतिभाग किया। जबकि रोजगार का अवसर मात्र 70 बेरोजगारों को ही मिला । व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि अखिलेश सिंह (अंजू)ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर हाथ को काम के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कौशल विकास मिशन के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है साथ ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया।आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की14 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 320 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें से कुल 70 प्रतिभागियों को रोजगार हेतु अवसर प्रदान किया गया।इस मौके पर एडीओ आईएसबी कृष्ण कुमार सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे ।