बलिया। उभांव थाना के पिपरौली बड़गांव में दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी डंडा और ईंट पत्थर भी चले। जिसमें दोनों पक्ष से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनका इलाज वाराणसी कराया जा रहा है। घायलों में एक पक्ष से इनामुल हक 50, आसमा खातून 45, मरियम खातून 30, साबिर अली 20, मोहम्मद नासिर 30 और दूसरे पक्ष से मो. आबिद 38, मोहम्मद सज्जाद 67 और वाजिद 30 शामिल है। इनमें इनामुल हक और मोहम्मद वाजिद को चेहरे पर गंभीर चोटे लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष मोहम्मद सज्जाद और इनामुल हक फेरी कर कपड़ा बेचते हैं। घर के बाहर दरवाजे पर ई रिक्शा और साइकिल खड़ा करने को लेकर दोनों पक्षों में पहले जमकर कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्षों में हिंसक संघर्ष शुरू हो गया। सभी घायलों का सीयर सीएचसी अस्पताल में इलाज कराया गया। गांव में दोनों पक्ष में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। वहीं उभांव थाना पुलिस ने मामले में दोनों तरफ से नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई तेज कर दी।