नवादा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को जिले के नौ विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवादा और वारिसलीगंज तथा चार प्रधानाध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया। नवादा सदर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पौरा में चारों ओर गंदगी पसरी थी।
वहीं राजकीय मध्य विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाजीपुर प्रखंड वारिसलीगंज का खेल मैदान उबड़ खाबड़ मिला। 252 बच्चों में से मात्र 164 बच्चे उपस्थित मिले। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय अवदालपुर (मुसहरी) में बंद एक वर्ग कक्ष का ताला खोलने पर बड़ी संख्या में पाठ्य पुस्तकें मिलीं। पुस्तकों का वितरण नहीं किया गया था।
चार प्रधानाध्यापक के वेतन बंद किए
केके पाठक ने इन सभी प्रधानाध्यापकों के वेतन बंद कर दिए। प्राथमिक विद्यालय मल्लीचक में ब्लैक बोर्ड नहीं था। विद्यालय में गंदगी पसरी थी, शौचालय नहीं था। दो कमरे में ताला बंद था और बच्चे बाहर ओसारे में पढ़ रहे थे। प्रधानाध्यापक को हटाकर वरीय शिक्षकों को वित्तीय प्रभार देने का निर्देश दिया।
साथ रहे डीडीसी को विद्यालयों तक पहुंच पथ बनवाने एवं अन्य निर्देश दिए। इससे पहले वे गुरुवार की देर रात डायट पहुंचे, जहां बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों का मार्गदर्शन दिया। नवनियुक्त प्रशिक्षु शिक्षकों को दायित्व और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया।