बड़े बकायेदारों से बिल वसूलने हेतु अभियान चलाने के दिए निर्देश।
राजस्व वसूली बढ़ाने एवं लाइन हानियों में कमी लाने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं बकायदारों से विद्युत बिल जमा करने सहित अन्य कार्यों की गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत बिल जमा करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाए तथा बड़े बकायेदारों से अभियान चलाकर विद्युत बिल की वसूली सुनिश्चित की जाए इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनपद में एक लाख या उससे ज्यादा विद्युत बिल बकायेदारों से विद्युत बिल वसूली हेतु आरसी जारी की गई है उनकी सूची संबंधित उपजिलाधिकारियों को उपलब्ध कराने को कहा तथा विद्युत बिल वसूली हेतु संबंधित अधिशासी अभियंता, एसडीओ व तहसीलदार अभियान चलाकर ऐसे बड़े बकायेदारों से विद्युत बिल वसूली सुनिश्चित कराएं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी बाकायदार का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए तथा उन्हें विद्युत बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जाए, अनावश्यक रूप से किसी भी उपभोक्ता को परेशान ना किया जाए, खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत बदला जाए। विद्युत चोरी को रोकने हेतु लगातार अभियान चलाया जाए तथा जिन लोगों ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है उनका कैंप लगाकर कनेक्शन कराया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कार्य योजना बनाकर अत्यधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में राजस्व वसूली शिविर आयोजित करें जिसमें बकायेदार उपभोक्ताओं से राजस्व वसूली, मीटर एवं विद्युत बिल संबंधित शिकायतों को दूर करने, नए संयोजनों के निर्गमन एवं विद्युत चोरी के खिलाफ कार्यवाही संपादित की जा सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा, समस्त अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।