जिले के सभी प्रमुख मंदिरों और पौराणिक स्थलों की होगी ब्रांडिंग: डीएम
बाराबंकी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को केलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में नववर्ष पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया अयोध्या की ओर उत्सुकता से देख रही है। हर कोई अयोध्या आना चाहता है। पूरा देश राममय है। यह यह जिले के सभी प्रमुख मुदिरों और पौराणिक स्थलों की ब्रांडिंग का सुअवसर भी है। इस अवसर पर अयोध्या जाने वाले मार्ग को सुविधाजनक बनाने के लिए हाइवे के किनारे बने स्कूल, कॉलेज, रेस्टोरेंट, ढाबा, पेट्रोल पम्प पर वॉल पेंटिंग कराई जाएगी जिस पर बाराबंकी के पौराणिक धरोहर और प्रचीन मंदिरों के एतिहासिक घटनाक्रमों को चित्रों के माध्यम से उकेरा जाएगा। जो बाराबंकी की सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा।
यह सब अभूतपूर्व है। भावुक करने वाला है। जिलाधिकारी ने बताया कि बाराबंकी अयोध्या को प्रवेश द्वार हैं जिसको लेकर सरकार और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस प्रवेश द्वार को मुख्य संकेतक हाईवे स्थित सतरिख जाने वाले मार्ग को सप्तऋषि धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। सतरिख प्राचीन धरोहर है। यहां से भगवान श्री राम का पुराना नाता है।यह वह पौराणिक स्थल है जिस सप्तऋषियों के आश्रम में भगवान श्रीराम समेत चारों भाइयों ने शिक्षा ग्रहण की थी। जिलाधिकारी ने बताया कि असेनी मोड़ और चौपुला मोड़ पर जिले की पौराणिक धरोहर को दर्शाते हुए लोगों के आर्कषण के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। साथ ही 15 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के सभी मंदिरों में भजन कीर्तन और पूजा अर्चना अनवरत की जाएगी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने जिले के विकास के लिए बनाई योजना के बारे में विस्तार से बताई। उन्होंने पत्रकारों को नये वर्ष की बधाई देने के साथ ही जिले के विकास के लिए सुझाव मांगा। इस दौरान डीएम ने शहर की सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर और स्ट्रीट लाइट के साथ ही प्रमुख मंदिरों के सुंदरीकरण के बारे में बताया। इस मौके पर उप सूचना निदेशक सुहेल वहीद अंसारी, अपर जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।