मरीजों को इलाज में बढ़ी परेशानी
रायबरेली। जिला अस्पताल में इलाज के आने वाले मरीजों को अब कठिनाइयों से गुजरना पड़ेगा क्योंकि अस्पताल में तैनात दो चिकित्सकों ने काम का बोझ बता इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है अब मरीजों को उपचार के लिए दिक्कतें होंगी। चार फिजिशियन चिकित्सकों के साथ संचालित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं में अब दो ही फिजिशियन बचे हैं। सीएमएस ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए शासन से फिजिशियन चिकित्सकों की मांग की है।
जिला अस्पताल में नियमित दो फिजिशियन चिकित्सकों के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डा. अशोक कुमार व डा. प्रांजल की भी संविदा पर तैनाती थी और कुल चार चिकित्सक मरीजों का उपचार करते थे। सीएमएस द्वारा लगातार संविदा चिकित्सकों से ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी में काम लिया जाता था जिसको लेकर कई बार दोनों चिकित्सकों ने इसका विरोध किया लेकिन मनमानी की वजह से दोनों चिकित्सकों ने परेशान होकर इस्तीफा दे दिया। वही अब दो फिजिशियन चिकित्सक बचे है जिनके भरोसे मरीजों का उपचार होगा। वही बुधवार को इलाज कराने वालों की ओपीडी में भीड़ रही।
इस बाबत सीएमएस डा. महेन्द्र मौर्य ने बताया कि दो संविदा चिकित्सकों ने इस्तीफा दिया है शासन से चिकित्सकों कि मांग की गई है जल्द ही समस्या से निजात मिल जाएगी, उपचार में कोई दिक्क़त नही हो रही है।