बदायूं जिले में सोमवार को चालकों की हड़ताल होने से यातायात व्यवस्था ठप हो गई। रोडवेज बसों से लेकर प्राइवेट वाहन तक खड़े कर दिए गए। वाहनों के चालकों ने रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड से लेकर जिले के कस्बा और विभिन्न मार्गों पर प्रदर्शन किया। उन्होंने गाड़ियों को रोकने की कोशिश की। सभी चालकों से नए कानून का विरोध करने को कहा गया। हड़ताल से जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप रही। तमाम यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सोमवार को केवल ट्रेन ही साधन रहा, बाकी रोडवेज और प्राइवेट बसें, ट्रक समेत अन्य वाहन नहीं चले। यहां तक कि सवारी कार तक बंद कर दी गईं हैं। हालांकि शहर में टेंपो, ई-रिक्शा चलते रहे।