पटना। उत्तरप्रदेश के आयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई नेताओं को आमंत्रण दिया गया है। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आए निमंत्रण को लेकर सभी ने अपना अलग – अलग मत रखा है। लालू यादव के आवास के सामने मंंदिर को लेकर विवादित पोस्टर के बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। इस बीच राजद से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने राम मदिंर और आस्था से जुडे़ विषय पर राजद का स्टैंड क्या है, यह साफ किया है।
उन्होंने कहा, मेरी आस्था मेरी निजी चीज़ है, इसके अशोभनीय सार्वजनिक प्रदर्शन से भगवान भी व्यथित होंगे। 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ‘मर्यादा पुरूषोत्तम’ स्वयं धरती पर आएं तो… पीएम मोदी से सवाल पूछेंगे कि मेरे युवाओं के लिए रोजगार कहां है और देश में इतनी महंगाई क्यों है?
बता दें कि, आगामी 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में योगी सरकार ने देशवासियों के साथ विदेश के कलाकारों को भी आमंत्रित किया है। ये कलाकार अपनी मूर्तिकला और चित्रकला से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन को उकेरेंगे। देश भर के नेताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।