- क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर अल्दमपुर गांव में 200 गरीब,असहाय एवं वृद्धजनों शीत लहर से बचाने के लिए वितरित किये गये कम्बल
निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी, लखनऊ
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत रविवार को बीकेटी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अल्दमपुर में कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता एवं पूर्व प्रधान अतुल शुक्ला द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला रहे।वहीं इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री शुक्ला के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के 200 गरीब,असहाय एवं वृद्धजनों नव शीत लहर से बचाने के लिए कम्बल भी वितरण भी किया गया।बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री शुक्ला ने उपस्थित सभी लोगों से सरकार कीजनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को जोड़ना है। पिछले साढ़े नौ सालों में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है, तो उन्हें योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है।विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रमों में आयुष्मान भारत, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं। जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधित और विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।इसी के साथ ही कार्यक्रम संयोजक अतुल कुमार शुक्ला ने क्षेत्रीय विधायक द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे तेजी से विकास के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रधान बबलू तिवारी, आसित शुक्ला, अंकित पटेल (सचिव), रामकृष्ण शुक्ला, विश्वनाथ लोधी,शानू बाजपेई सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।