नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या को लोग हर्षोल्लास के साथ मनाएं इसके लिए पूरी दिल्ली में दिल्ली पुलिस ने पारा मिलिट्री के साथ मिलकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी नए साल की पूर्व संध्या पर कंझावला जैसी घटना न घटे जिससे दिल्ली की कानून व्यवस्था पर फिर सवाल उठे।
इसके मद्देनजर इस बार सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त करने का निर्णय लिया गया है। पिछले साल नए साल की पूर्व संध्या पर कंझावला व सुल्तानपुरी इलाके में देर रात सड़कों पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी न होते देख बलेनो कार सवार युवक, स्कूटी सवार युवती अंजली को टक्कर मारने के बाद उसे करीब एक घंटे तक घसीटते रहे थे, जिससे अंजली के शरीर के चीथड़े उड़ गए थे।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू
उक्त घटना से सबक लेकर दिल्ली पुलिस इस बार दिल्ली की सड़कों पर रात भर मुस्तैद रहकर गश्त करेगी। एनसीआर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू की गई है।
कनाट प्लेस से लेकर खान मार्केट, पहाड़गंज, प्रीतविहार, हौजखास, साउथएक्स से लेकर पांच सितारा होटलों में भी लोगों ने बुकिंग करा ली है। लुटियंस दिल्ली के विभिन्न रेस्तरां में बुकिंग फुल हैं। नववर्ष 2024 के लिए रेस्तरां में भी विशेष तैयारी की गई है। इसके लिए अलग-अलग व्यंजनों को नए साल के लिए अलग से तैयार किया है।
रेस्तरां के साथ ही धार्मिक स्थलों मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्च आदि स्थलों पर नववर्ष के हिसाब से तैयारी की गई है। लोगों के आने से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त वालंटियर भी नियुक्त किए गए हैं। नए साल का जश्न इस वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 31 दिसंबर को रविवार हैं।
ऐसे में सरकारी छुट्टी होने की वजह से पहले ही लोगों ने दिल्ली में जश्न मनाने की तैयारी की है। जो लोग बाहर रेस्तरां में जाना चाहते हैं उनकी अपनी तैयारी तो हैं ही वहीं, लोगों ने घर भी अलग से तैयारी की है। लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल के जश्न के लिए आमंत्रित किया है।
तगड़ी सुरक्षा
राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस उन स्थानों पर आवश्यक व्यवस्था और कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करेगी जहां लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, विशेष सीपी (यातायात), एसएस यादव ने कहा, “तैनाती कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, एयरोसिटी, कुतुब मीनार, ग्रेटर कैलाश, साकेत मॉल, नेताजी सुभाष प्लेस, मुखर्जी नगर क्षेत्र, वसंत जैसे स्थानों पर होगी। कुंज मॉल, ईडीएम मॉल, पैसिफिक मॉल, चंपा गली, हडसन लेन, हौज खास और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान, कनॉट प्लेस क्षेत्र में रात 8 बजे के बाद यातायात नियंत्रित किया जाएगा। रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पीसीआर को विशेष तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है। 800 से अधिक पीसीआर अपने-अपने इलाके में रात भर गश्त करेगी। हर पीसीआर के मूवमेंट को सेंट्रल कंट्रोल रूप में बैठे वरिष्ठ अधिकारी मानीटर करेंगे। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शनिवार को सुरक्षा के मद्देनजर सभी आला अधिकारियों को मुख्यालय बुलाकर बैठक ली और उन्हें चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त रखने के सख्त निर्देश दिए।
विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था दीपेंद्र पाठक व सागर प्रीत हुड्डा को भी कहा गया है कि वे अपने-अपने इलाके में गश्त करेंगे। इसके अलावा सभी रेंज के संयुक्त आयुक्त, एडिशन पुलिस कमिश्नर व जिले के डीसीपी व एडिशनल डीसीपी अपने-अपने इलाके में मुस्तैद रहकर गश्त करेंगे।
रेल यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी
स्पेशल सीपी ने कहा कि 31 दिसंबर को नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशनों की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि, यह सुनिश्चित करेगा कि जो लोग स्टेशनों तक पहुंचना चाहते हैं उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनता से नशे में गाड़ी चलाने से बचने की भी अपील की
8.30 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर सख्ती
सभी एसीपी व थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में रात भर गश्त करेंगे। सभी 15 जिले को अतिरिक्त फोर्स मुहैया कराए गए हैं, जिन्हें जिले के डीसीपी अपने-अपने जिले में जरूरत के हिसाब से प्रमुख बाजारों, माॅल,पब, बार, रेस्तरां आदि के पास ड्यूटी लगाएंगे। यात्री आज रात 9 बजे के बाद राजीव चौक से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
सबसे अधिक सुरक्षा कनाट प्लेस व खान मार्केट में रहेगी। यहां न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने आते हैं। कनाट प्लेस में शाम 8.30 बजे के बाद वाहनों के प्रवेश पर सख्ती कर दी जाएगी।
अधिकतर मार्गों को पिकेट लगार बंद कर दिए जाएंगे कुछ मार्गों से केवल रेस्तरां, पब, बार व होटलों में बुकिंग कराने वाले लोगों को ही बुकिंग पास देखने के बाद प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। जगह-जगह पिकेट लगाकर जांच की जाएगी। दिल्ली के उन इलाकों की पहचान कर ली गई हैं जहां पहले महिलाओं व लड़कियों के साथ वारदातें हुई हैं अथवा जो जगह सुनसान हैं।
वहां विशेष तौर पर इस बार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। नए साल की पूर्व संध्या पर लोग शराब पीकर सबसे अधिक हुड़दंग करते हैं। इसके लिए यातायात पुलिस की 250 से अधिक टीमें बनाई गई है जो सभी महत्वपूर्ण जगहों पर पीसीआर व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच करेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले के चालान के अलावा वाहन जब्त भी किए जा सकते हैं।
विशेष आयुक्त यातायात एसएस यादव का कहना है कि यातायात कर्मियों की इसमें अहम भूमिका होगी। करीब 5000 यातायात कर्मी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रात भर सड़कों पर मुस्तैद रहकर चेकिंग करेंगे। 800 बाइकों पर सवार यातायात कर्मी पूरी दिल्ली में गश्त करेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान करने व अन्य जरूरी कार्रवाई करेंगे।
उल्लास से मनाएं नया साल, तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के 200 पब और बार में नए साल के जश्न पर कार्यक्रम होंगे। लेकिन जो भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पाया गया, उस पर दस हजार का जुर्माना लगाया जाएगा। लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। सेक्टर 29 लेजर वैली, लेजर वाली मार्केट, लेजर वैली पार्किंग एरिया, साइबर हब, किंगडम आफ ड्रीम्स के पास, उबर आफिस के पास, हुडा जिमखाना पार्किंग, मचान पार्किंग, हुड्डा ग्राउंड और टैक्सी पार्किंग सेक्टर 29 में अस्थायी पार्किंग होगी।