बाराबंकी। पुलिस व प्रशासन का हंटर इस बार शराब तस्करों पर चला है। जिसमें दोनों की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को आबकारी अधिनियम के तहत शराब की तस्करी करने के तीन वाहनों को जब्त कर लिया। जिसके संबंध में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने निर्देश दिए है। बता दें कि शहर कोतवाली में आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त रूपेश कुमार जायसवाल उर्फ बच्चा पुत्र प्रसाद जायसवाल निवासी मोहल्ला कानून गोयान पर आरोप है कि उसके द्वारा हरियाणा नंबर की ट्रक व बाराबंकी नंबर की एसयूवी कार से अवैध शराब हरियाणा से लाकर यहां बेची जा रही थी। दोनों वाहनों के जब्तीकरण के दौरान स्टीकर लगी व बिना स्टीकर लगी अवैध देशी तथा अंग्रेजी शराब और एक बोरी यूरिया खाद बरामद हुई थी। इसके संबंध में बताया गया कि शराब में यूरिया मिलाकर उसका नशा बढ़ा दिया जाता था। उपरोक्त सभी कार्य करने से दोनों आरोपियों ने एक ट्रक व एक्सयूवी गाड़ी खरीदी थी। जिनकी मदद से दोनों हरियाणा राज्य की शराब का व्यापार करते थे। पुलिस व प्रशासन ने शुक्रवार को दोनों वाहनों को आबकारी अधिनियम के तहत जब्त कर लिया। इसी तरह पुलिस व प्रशासन ने जिलाधिकारी के आदेश पर थाना मोहम्मदपुर खाला में आबकारी अधिनियम सहित अन्य धारा में वांछित आरोपी अंजर पुत्र मुन्ना निवासी लक्षीपुर कस्बा बेलहरा, नूर आलम पुत्र गुड्डू निवासी कैथा व मोहम्मद अहमद पुत्र मंतू खां निवासी बखरिया ओला कस्बा बेलहरा के पास बरामद 1.5 लाख की 450 लीटर शराब समेत एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया।जिलाधिकारी ने इस मामले में वाहन स्वामी को 5 लाख रुपये जमाकर वाहन छुड़ाने का विकल्प दिया है।