बाराबंकी। सासंद एवं मंत्री रहे स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए उनके पुत्र व बहू वर्तमान में लोगों से जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से जुड़ रहे है। स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत गरीब मजलूमों की सशक्त आवाज के साथ ही साथ सर्वसमाज के नेता थे। उनसे मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति उनका कायल हो जाता था। वर्तमान राजनीति की चमक-धमक से दूर सर्वसुलभ नेता बनकर आज भी सभी के दिलों में राज कर रहे हैं। विदित हो कि सदस्य जिला पंचायत लवली रावत व सपा नेता वेद प्रकाश समाजवादी पार्टी का झण्डा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विकास कार्यों का बखान करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार के हवा-हवाई जुमलेबाजी से जनपद की जनता को आगाह व होशियार करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।उनके इस अभियान में उनकी धर्मपत्नी लवली रावत भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
सपा से संभावित उम्मीदवार के रूप में पूरे दमखम के साथ अपनी चुनावी पिच तैयार कर रहे है जिससे विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त दे सकें।सपा नेता व नेत्री का कहना है कि सत्तारूढ़ दल से दर्जनों प्रत्याशी अपने-अपने को समर्पित एवं निष्ठावान बता रहे हैं। लेकिन अन्दर ही अन्दर एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी को अन्य दल से नहीं बल्कि अपने ही दल के भितरघातियों से संघर्ष करना पड़ेगा। सपा राष्ट्रीय नेतृत्व भी महिलाओं की सत्ता में भागीदारी के लिए प्रयासरत हैं कि महिलाओं के सम्मान के लिए उन्हें आगे बढ़ाना बहुत जरूरी तभी हम सब मिलकर एक नये राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इस सम्बंध में आम लोगों में चर्चा है कि यदि लवली रावत अथवा वेद प्रकाश को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया तो वह बाराबंकी की सीट जीतकर अखिलेश यादव की झोली में डाल देंगे।