बलिया। अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी न किए जाने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में जिक्र किया कि बलिया, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी व सोनभद्र आदि जिलों में गोंड व खरवार जातियों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण—पत्र जारी करने हेतु समय—समय पर शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। जिसके क्रम में तत्समय कुछ लोगों के प्रमाण—पत्र भी बने, लेकिन विगत कुछ समय से प्रमाण पत्र बलिया जिले के सभी तहसीलों में बनना लगभग बंद हो गया है या बन भी रहा है तो उसको बनवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा काफी धन भी खर्च करना पड़ रहा है। जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। ऐसे में तहसील प्रशासन बिना बाधा के जाति प्रमाण पत्र जारी करें। अन्यथा आर—पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।