अमेठी। केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति इरानी अपने ससंदीय क्षेत्र के दौरे पर आई जहां शुक्रवार को उन्होंने रामदैपुर गांव में चौपाल लगाई। इस दौरान एक बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षक उनके पास अपना दुखड़ा लेकर पहुंचे। उन्होंने शिकायत किया कि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) उनके बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रही हैं। वह अपने पैसे के लिए कई महीनों से डीआईओएस ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। इसके बाद स्मृति इरानी ने फोन कर महिला डीआईओएस को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारी से रिटायर्ड शिक्षक का एरियर जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए कहा। स्मृति इरानी ने डीआईओएस से कहा कि जब आप सांसद से 10 मिनट से बहस कर रही हैं तो 72 साल के रिटायर्ड शिक्षक का क्या हाल किया होगा?