बलिया। दहेज उत्पीड़न के मामले में जनपद के नरहीं व दुबहड़ थाना में ससुरालिजनों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शुक्रवार को आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
बताते चले कि पहला मामला नरहीं थाना के चौरा गांव का है। चौरा गांव निवासिनी रम्भा देवी की शिकायत पर पुलिस ने पति योगेन्द्र राम, सास, ससुर रामप्रताप अनुरागी व नन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है। रम्भा देवी का आरोप है कि 27 नवंबर 2020 को योगेश्वर राम से शादी हुई थी। एक सप्ताह बाद सास, ससुर दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण तरह तरह बहाना बनाकर प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं दूसरा मामला दुबहड़ थाना क्षेत्र के उदयपुरा गांव का है। उदयपुरा निवासिनी रानी खातून ने पति व भाभी पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने पति जहीर अंसारी और भाभी सदरून खातून की तलाश शुरू कर दी है।