हमीरपुर : धर्म परिवर्तन के मामले में नायब तहसीलदार की पत्नी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद पांच आरोपियों में से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरूवार को मेडिकल परीक्षण के बाद जेल भेज दिया है। वहीं दो अन्य की तलाश में पुलिस जुट गई है।
कस्बा मौदहा में तैनात नायब तहसीलदार आशीष जो कि धर्म परिवर्तन के बाद युसूफ बन गया है उसकी पत्नी आरती ने पति समेत महिला मित्र और धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ सदर कोतवाली में बुधवार को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 3/5 (1), 5 (2) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने नायब तहसीलदार की पत्नी की तहरीर में नामजद किए गए पांच लोगों में से मोहम्मद मुश्ताक उर्फ बाबू आढ़ती निवासी मोहल्ला बाघा, कुतुबुद्दीन सिद्दीकी उर्फ मुन्ना निवासी पूर्वी तरौस चौधराना को बुधवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बुधवार की देररात असगर अली निवासी रेवलिया थाना हजुरपुर जिला बहराइच हाल मुकाम खजूर वाली मस्जिद रागौल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को इन तीनों के का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया गया है। वहीं नायब तहसीलदार के विरुद्ध धारा 494 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम हुआ है। बुधवार को सारा दिन नायब तहसीलदार को कोतवाली में बैठाकर रखा गया था, बाद में परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।