जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
बलिया। उप्र मिलेट्स पुनरोद्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को कृषि भवन के प्रांगण में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और माल्यार्पण के साथ स्मृति चिह्न देकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित दूर- दराज से आए हुए कृषक बधुओं का भी हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए सांसद नीरज शेखर ने मिलेट्स की फसलों के फायदे के साथ ही श्रीअन्न उत्पादन पर होने वाले भौतिक एवं वित्तीय लाभों के बारे में किसानों को बताया गया। कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव से आए हुए कृषि वैज्ञानिक डा अभिषेक सिंह व डा अनिल पाल द्वारा किसान बंधुओं को योजना के अंतर्गत आने वाले समस्त फसलों के बारे में विस्तार से बताया गया।जिसका किसान बन्धुओं ने बड़े ही ध्यान से अनुश्रवण किया।
भूमि परीक्षण प्रयोगशाला अध्यक्ष अजय बाबू सिंह ने मृदा परीक्षण तथा पोषक तत्वों के फसलों पर प्रभाव विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। वेद प्रकाश सिंह सहायक कृषि विकास अधिकारी ने पीएम किसान योजना और विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसान बंधुओ से विस्तृत चर्चा की। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक रंजन चौबे ने अपने उद्बोधन में किसान बधुओं को बीज उत्पादन तथा कम लागत में अधिक उत्पादन करने पर बल दिया। इस अवसर पर मानवेंद्र विक्रम सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, राकेश सिंह, टिंकू, धर्मवीर सिंह, सिद्धार्थ सिंह, गोलू, उपेंद्र सिंह, ऋषि कुमार सिंह, सुधीर सिंह एवं वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।