मुम्बई: प्रभास की फिल्म ‘सालार’ का दुनियाभर में जादू चल गया है. फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब महज 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के करीब आ पहुंचा है. वहीं वर्ल्डवाइड भी ‘सालार’ की धूम साफ नजर आ रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अपने पांच दिनों के कारोबार के साथ ‘सालार’ अब दुनियाभर में 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन की मानें तो फिल्म ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 490.23 करोड़ रुपए कमा लिए है. मनोबाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘सालार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. बाहुबली और बाहुबली2 के बाद प्रभास अपनी तीसरी ₹500 करोड़ क्लब फिल्म की ओर दौड़ रहे हैं. पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर में 176.52 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन 101.39 और तीसरे दिन 95.24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. चौथे दिन ‘सालार’ ने 76.91 करोड़ कमाए और पांचवें दिन 40.17 करोड़ रुपए बटोरे.’
हिंदी बेल्ट में भी खूब कमा रही फिल्म
‘सालार’ का क्रेज न सिर्फ साउथ में है बल्कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल की मानें तो ‘सालार’ वर्किंग डेज पर भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म के नाइट शोज हाउसफुल हो गए हैं